आगरा में गर्मी का सितम जारी, सामान्य से 4.3 डिग्री सेल्सियस अधिक पहुंच तापमान।

आगरा वासियों को पिछले 15 दिनों से भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है, और पिछले कई दिनों पूरे उत्तर भारत में आगरा सबसे गर्म शहर रहा है। प्रशासन के ओर से एडवाइजरी जारी की गयी है कि अगर वसियों को आने वाले 15 दिनों तक चिलचिलाती गर्मी का सामना करना पड़ेगा। आज का तापमान भी 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। इस वजह से आगरा वासियों गर्मी से जद्दोजहद करनी पड़ रही है। सुबह 6 बजे से ही लोगों को गर्मी महसूस होने लगती है, और 10 बजे तो सड़क सुनसान हो जाती हैं। लेकिन मजबूरन लोगों को अति आवश्यक के कार्य होने की वजह से बाहर निकालना पड़ता है, इसी को देखते हुए प्रशासन की ओर से लगातार एडवाइजरी जारी की जा रही है, जिसमें लोगों से अपील की जा रही है कि अति आवश्यक कार्य होने पर ही अपने शरीर को अच्छी तरह से ढक कर बाहर निकलें।

प्रशासन की ओर से हीट वेव यानी (लू) को लेकर रेड अलर्ट जारी किया हुआ है, अगर दिन के समय कोई व्यक्ति घर से बाहर निकलता है, तो ऐसा लगता है कि शरीर पर आग बरस रही हो, रात के समय भी गर्म हवाओं का ही सामना करना पड़ रहा है, आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर लगे बिग स्क्रीन इंडिकेटर में कल का तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, इस चिलचिलाती गर्मी में प्रशासन के द्वारा आमजन से अपील की गई है, क्योंकि गर्मी की वजह से लोगों को हैजा, उल्टी, पेट दर्द, चक्कर आना आदि दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, प्रशासन की ओर से जिला अस्पताल में कोल्ड रूम भी बनाए गए हैं, हीट वेव यानी (लू) को देखते हुए मेडिकल स्टाफ को लगातार प्रशिक्षित भी किया जा रहा है। प्रशासन की ओर से जारी की गई एडवाइजरी में अपील की गई है कि आमजन अपने शरीर को हाइड्रेट रखें समय-समय पर तरल पदार्थों का उपयोग करें व बाहर निकलने पर अपने शरीर को ढक कर रखें।