थाना फतेहाबाद क्षेत्र के अंतर्गत गांव नगला गडरिया का एक खौफनाक मंजर सामने आया है, जिसमें एक पति ने खौफनाक कदम उठाया है। एक महिला आंगन में खाट बिछाकर सो रही थी तभी उसके पति ने कुल्हाड़ी से काटकर पत्नी की हत्या कर दी। और आरोपी पति मौके से फरार हो गया।
घटना के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया एवं आसपास के लोग भी एकत्रित हो गए, घटना की सूचना इलाका पुलिस को दी गई, थाना फतेहाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और आरोपी पति को गिरफ्तार करने में जुट गई है।