ताजगंज वार्ड के अंतर्गत शहीद नगर शमशाबाद रोड पर बिना मानचित्र स्वीकृति के अवैध निर्माण किए जाने पर आगरा विकास प्राधिकरण के द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई है, जिसमें मानचित्र स्वीकृति के विपरीत अवैध निर्माण किए जाने पर प्राधिकरण ने सील लगाई है, सील बंद किए गए परिसर में स्थल निरीक्षण में सील क्षतिग्रस्त एवं अवैध निर्माण में दुकान संचालित पाई गई। इस दौरान अवैध निर्माण पर कारण बताओं नोटिस चस्पा किया गया है, विकास कार्य की नोटिस दिनांक 2–1–2024 को निर्गत कराई गई थी, प्रभारी निरीक्षक थाना सदर बाजार आगरा को विकास कार्य रुकवाने हेतु विभागीय पत्र प्रेषित किया गया था,
इस संबंध में विपक्षी को सुनवाई हेतु नियत तिथि दी गई थी, नियत तिथि पर विपक्षी द्वारा उपस्थित होकर प्रार्थना पत्र के साथ स्वीकृत मानचित्र एवं स्वामित्व संबंधी प्रपत्रों की छाया प्रति प्रस्तुत कर स्वीकृत मानचित्र से अधिक निर्माण होने पर निर्माण को समन करने का उल्लेख किया गया परंतु निर्माणकर्ता के द्वारा निर्माण के समन हेतु समन मानचित्र प्रस्तुत नहीं किए गए जिसके क्रम में विपक्षी के निर्माण को सील बंद कर दिया गया है।प्रभारी प्रवर्तन के निर्देशन में एवं सहायक अभियंता के नेतृत्व में प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम द्वारा सचल दस्ता के सहयोग से यह बड़ी कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई से अवैध निर्माण करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।