आगरा में तमंचा धारी युवक ने खले आम तमंचे से किया फ़ायर। दहशत फैलाने की कोशिश। पुलिस को दे रहे चुनौती
आगरा में बीते कुछ समय से युवकों के द्वारा अलग अलग थाना क्षेत्रों में तमंचों के बल पर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। बीते दिनों एक ऐसा ही मामला थाना मलपुरा का सामने आया था।
जिसमें एक कार सवार युवक के द्वारा कार की खिड़की से तमंचा लहराया गया था। अब एक ताज़ा मामला थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र का सामने है। जिसमें एक युवक तमंचे से खले आम फ़ायर किया गया है।
इस मामले का विडीओ सोशल मीडिया पर वाइरल हुआ है। फ़ायर करने के दौरान युवक के साथ कुछ अन्य युवक भी दिखायी दे रहे है। अब देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस इस पूरे मामले क्या कार्यवाही करती है।