आगरा में गर्मी से लोगों का हाल हुआ बेहाल, तो कुत्ते भी हो रहे हिंसक। लोगों को काटकर कर रहे घायल
आगरा में भीषण गर्मी से लोगों के हाल बेहाल हो रहे हैं। तो वही कुत्ते भी हिंसक हो गए हैं। पूरे शहर में कुत्तों के काटने के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। रास्ते में निकलते लोगों को कुत्ते काट रहे हैं, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
पिछले कुछ दिनों में हजारों की संख्या में लोग जिला अस्पताल पहुंचे हैं जिन्हें एआरवी लगाई गई है। क्योंकि इन सबको या तो कुत्तों ने काटा था या बंदरों ने घायल किया था। गनीमत की बात यह है कि जिला अस्पताल में अभी एंटी रैबीज वैक्सीन की किल्लत देखने को नहीं मिली है। गर्मी से कुत्ते चिड़चिड़ा हो रहे हैं और कुत्तों के काटने के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है।
पशु चिकित्सक डॉ संजय यादव ने बताया, गर्मी के कारण पशुओं में चिड़चिड़ापन आ जाता है। क्योंकि उन्हें पानी नहीं मिल पाता, इस वजह से उनका स्वभाव चिड़चिड़ा हो जाता है।और कुत्ते खूंखार हो जाते है। साथ ही उन्होंने बताया कि जानवर अपनी तकलीफ को बोलकर नहीं बता सकता इसलिए गर्मी के मौसम में अपने घर के बाहर अपनी गली में पशुओं के लिए पानी जरूर भरकर रखें।