लोकसभा चुनाव में शांति व्यवस्था तथा चुनाव ड्यूटी हेतु असम पुलिस, जीआरपी पुलिस बल, कमांडर होमगार्ड तथा अन्य जनपदों के आए पुलिस बल के कर्मचारियों के साथ एसीपी हरी पर्वत के द्वारा ड्यूटी के दौरान आने वाली किसी भी समस्या के संबंध में गोष्ठी की गई।
एसीपी हरी पर्वत के द्वारा होटल भावना क्लार्क में गोष्ठी की गई, वहीं उनकी समस्याओं का तत्काल निवारण कराया गया, इस गोष्ठी में हरी पर्वत सर्कल के तीनों थाना प्रभारी व लाइजनिंग पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। जिनका बाहर से आए पुलिस वालों के साथ बहुत ही अच्छा समन्वय अनुभव बातचीत व नंबरों के आदान-प्रदान के माध्यम से कराया गया।