आयकर विभाग के द्वारा आगरा में तीन जूता इकाइयों पर छापामार कार्रवाई की गई थी। आयकर विभाग ने शनिवार को अपने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर छापा मारा था, 80 घंटे चली जूता कारोबारी के यहां रेड में आयकर विभाग ने करोड़ों रुपए बरामद किए है, जिसमें सबसे ज्यादा रुपए रामनाथ डंग की हरमिलाप शूज कंपनी के यहां से प्राप्त की है। पुलिस ने हरमिलाप डंग के यहां से 53 करोड़ कैश बरामद किया है, तो वही बीके शूज कंपनी एवं मंशु फुटवियर के यहां से 4 करोड़ रुपए की बरामदगी हुई है। आयकर विभाग की छापामार कार्रवाई के दौरान कुल 57 कैश की बरामदगी हुई है। आयकर विभाग की कई टीमों ने मिलकर तीनों तीनों जूता कारोबारियों के 14 ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की थी, जानकारी के अनुसार तीनों जूता कारोबारी के यहां से टीम ने करोड़ों रुपए की ज्वेलरी भी जब्त की है, जूता कारोबारियों के द्वारा जमीन और जेवरात में करोड़ों रुपए इन्वेस्ट किए गए थे।
छापामार कार्रवाई के दौरान आयकर विभाग की टीमों को कई अहम दस्तावेज प्राप्त हुए हैं, जिसमें सामने आया है कि जूता के कारोबार में पर्ची का सिस्टम चलता है, और 30 करोड़ रुपए की जूता की पर्चियां भी बरामद की गई है, बीते कल आयकर विभाग की टीमों के द्वारा 56 करोड़ रुपए की नगदी स्टेट बैंक में जमा करवा दी थी। आयकर विभाग के द्वारा जूता कारोबारी पर की गई छापामार कार्यवाही खत्म हो चुकी है, आयकर विभाग ने 80 घंटे तक जूता करो के यहां कार्रवाई की है।