डौकी थाना का एक मामला सामने आया है जिसमें सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, एक व्यक्ति खुद को थाना डौकी पर तैनात दरोगा बता रहा है, और थाना डौकी के इंस्पेक्टर पर गंभीर आरोप लगा रहा है, दरोगा का कहना है कि इंस्पेक्टर के द्वारा एक केस की विवेचना करने का आदेश मिला था, इस मामले में छेड़छाड़ समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था, जब मैंने जांच की व सीसीटीवी में फुटेज आदि देखे तो आरोप झूठे पाए गए, इस पर मैंने अंतिम रिपोर्ट लगा दी,
दरोगा पुनीत का कहना है कि इसी बात से प्रभारी निरीक्षक रामपाल सिंह खुन्नस मान गए, और सार्वजनिक स्थल, पुलिस सहकर्मियों और पब्लिक के सामने उन्हें गंदी-गंदी गालियां देने लगे, कहने लगे कि तू थाने पर कलंक है, और मैं तेरी शक्ल देखना पसंद नहीं करता हूं।
वही दरोगा पुनीत ने बताया है कि उनको मानसिक प्रताड़ित किया जा रहा है, और वह काफी परेशान है, इस मामले को लेकर उन्होंने अपर पुलिस आयुक्त केशव कुमार चौधरी से भी लिखित शिकायत है, और गालियां देने के वीडियो में साक्ष्य भी दिए हैं। दरोगा पुनीत ने कहा कि मानसिक प्रताड़ित होने के कारण मेरा आत्महत्या करने का मन करता है, अब यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा कि आखिर पूरा मामला क्या है।