आगरा की थाना शमशाबाद पुलिस बस साइबर टीम के द्वारा केवाईसी अपडेट का झांसा देकर धोखाधड़ी करके खाते से पैसे निकालने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। वादी संतोष कुमार के द्वारा थाना शमशाबाद पर प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसमें वादी के साथ पेटीएम कर्मचारी ने धोखाधड़ी करके प्रार्थी की सिम नंबर को अपने नाम पर ट्रांसफर कर लिया और वादी की पत्नी के केनरा बैंक के खाता संख्या से रजिस्टर मोबाइल नंबर से ओटीपी लेकर वादी की पत्नी के खाते से 82500 निकाल लिए।
पुलिस ने इस सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए सहायक पुलिस आयुक्त के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक शमशाबाद के नेतृत्व में विवेचक द्वारा अपनी टीम के साथ फ्रॉड के संबंध में डाटा एकत्र किया गया, तथा राशि को फ्रीज कराया गया, थाना शमशाबाद पुलिस क्षेत्र के गांधी चौराहे पर चेकिंग कर रही थी, पुलिस के द्वारा वादी की निशानदेही पर टैक्सी स्टैंड के पास से अभियुक्त योगेंद्र को गिरफ्तार किया गया है, पुलिस ने इसके कब्जे से1000 रुपए नगद, दो फर्जी आधार कार्ड, एक मोबाइल, तीन सिम कार्ड बरामद किए हैं।