आगरा थाना हरी पर्वत क्षेत्र के अंतर्गत एक मामला सामने आया है जिसमें, बताया गया है कि पिछले कई वर्षों से मुंबई का डॉन आगरा में गुमनामी की जिंदगी की बिता रहा था। हरी पर्वत क्षेत्र घटिया आजम खां में अपने परिवार के साथ छिपके रह रहा था।
दरअसल पूरा मामला मुंबई का है, यह डॉन मुंबई का रहने वाला है, जिसका नाम पापा उर्फ दाऊद है। बताया गया है कई साल पहले दाऊद के द्वारा एक नाबालिक का अपहरण कर लिया गया था एवं दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था, इस मामले में डॉ. डीबी मार्ग पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज किया था, इस मामले में आरोपी पापा उर्फ दाऊद के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया था, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल भी भेज दिया था, लेकिन जमानत मिलने के बाद आरोपी कुछ दिन तारीखों पर आया उसके बाद फरार हो गया,
पुलिस इस आरोपी की लगातार तलाश में जुटी हुई थी पुलिस ने आरोपी के पुराने परिचितों से इसकी बारे में पूछताछ की, पुलिस ने इसके मोबाइल नंबर को प्राप्त कर लिया, और पापा उर्फ दाऊद के पास तक पहुंच गई,
मुंबई पुलिस के द्वारा पापा उर्फ दाऊद को गिरफ्तार किया गया, और अदालत में पेश करके ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ मुंबई लेकर चली गई।