नगर निगम कराएगा अपनी 250 एकड़ भूमि खाली, नगर आयुक्त ने दिए आदेश नगर

आयुक्त अंकित खंडेलवाल के द्वारा आज कई जगह का निरीक्षण किया गया है। नगर निगम बाबर पुर में अपनी ढाई सौ एकड़ जमीन भी खाली कराएगा, इस भूमि पर लोगों के द्वारा अवैध निर्माण किए गए हैं, और अवैध कब्जा भी किया गया है, नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने अधिकारियों को सर्वे करने के आदेश दिए हैं वहीं सर्वे करने के उपरांत नगर निगम यहां से अवैध कब्जे हटाने की कार्यवाही शुरू कर देगा,

इसी दौरान नगर आयुक्त ने कई जगह का निरीक्षण किया, जिसमें खतैना स्थित नाले का निरीक्षण किया, नाले की साफ सफाई चल रही है, उसमें चमड़े की कतरन भरी पड़ी है, इससे नगर आयुक्त ने नाराजगी जाहिर की, नाले से निकल रही सिल्ट को हटाने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि इससे लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है, इसके बाद नगर आयुक्त ने राजनगर का रुख किया, नगर आयुक्त फ्लावर प्लांट को देखने के लिए पहुंचे, स्थिति ठीक नहीं होने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की और फर्म इंडियन एग्रो को इसे ठीक से चलाने के निर्देश दिए, नगर आयुक्त के द्वारा इसे ठीक कराने के लिए 3 दिन का समय दिया गया है, सुधार न होने पर इसका अनुबंध निरस्त कर दिया जाएगा, इस दौरान राजनगर रेलवे लाइन के पास नाले पर किए गए अतिक्रमण को दो दिन में हटाने के भी निर्देश दिए हैं।

राजा की मंडी स्टेशन के पीछे स्थित नाले का भी उन्होंने निरीक्षण किया, इस दौरान रवि हॉस्पिटल के नीचे बनी नाले की पुलिया की भी साफ सफाई के उनके द्वारा निर्देश दिए गए मदिया कटरा रोड पर हरित बेल्ट की सफाई करने की भी निर्देश दिए, इस दौरान अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव, सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम, अधिशासी अभियंता रवींद्र कुमार सिंह, जोनल अधिकारी लोहा मंडी अखिलेश एवं अन्य अधिकारी गण मौके पर मौजूद रहे।