महंत योगी चैतन्यनाथ की हत्या का हुआ खुलासा, हत्यारोपी युवक को दबोचा

थाना सदर बाजार पुलिस एवं सर्विलांस टीम नगर जोन के द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही की गई है, महंत योगी चैतन्य नाथ की हत्या करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। मामला बीते दिनो का है जब महंत योगी चैतन्य नाथ मठ पर मृत अवस्था में मिले थे, मठ के लोगों के द्वारा उन्हें समाधि दे दी गई थी, लेकिन महंत योगी चैतन्य नाथ के भाई ने आरोप लगाया कि उनके भाई की हत्या की गई है, इसी को लेकर उन्होंने अपर पुलिस आयुक्त केशव कुमार चौधरी से न्याय की गुहार लगाई।

अपर पुलिस आयुक्त केशव कुमार चौधरी के द्वारा महंत योगी चैतन्य नाथ की शव को समाधी से निकलवाने के आदेश दिए गए थे, समाधी से शव को निकाला गया और पोस्टमार्टम भी कराया गया, लेकिन पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि योगी चैतन्य नाथ के शरीर पर चोटों के भी निशान मिले थे और ज्यादा खून बह जाने की वजह से उनकी मौत हुई है, इस संबंध में थाना सदर बाजार पुलिस व सर्विलांस टीम नगर जोन ने महंत योगी चैतन्य नाथ के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की जो बिहार में प्राप्त हुई, जिसके आधार पर अक्षय गुप्ता को बिहार से पूछताछ हेतु लाया गया, जिसमें उसने बाबा चैतन्य नाथ की हत्या करने का कबूला है, अभियुक्त को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार करते हुए उसकी कब्जे से मृतक बाबा चैतन्य नाथ का मोबाइल फोन बरामद किया गया है, और उसकी निशान देही पर हत्या में प्रयुक्त डंडा भी बरामद किया गया है।

पुलिस की पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया है कि वह आश्रम में आता जाता रहता था, वह बाबा चैतन्य नाथ से मिला था और बाबा ने उसके खाने-पीने की व्यवस्था की थी और जब वह बाबा की सेवा कर रहा था तब महंत जी के द्वारा गलत हरकत करने पर उसे गुस्सा आ गया और उसने डंडे से महंत के सिर पर वार कर उनकी हत्या कर दी और बाबा चैतन्य नाथ का मोबाइल लेकर और अपना भेष बदलकर वहां से अपने गांव पीपरा सहरसा बिहार के लिए भाग गया।