गांजा बेचने वाले व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
पुलिस कमिश्नरेट आगरा लगातार अपराधिक घटनाओं की रोकथाम हेतु अभियान चला रही है। इसी क्रम में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें गांजा बेचते हुए एक व्यक्ति को देखा गया था, वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया, और पुलिस भी हरकत में आ गई।
बरहन पुलिस गस्त कर रही थी, गस्त के दौरान मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई, कि जिस व्यक्ति का सोशल मीडिया पर गांजा बेचते हुए वीडियो वायरल हुआ है, वह चावली गांव को जाने वाले रास्ते के मोड़ पर गांजा बेच रहा है। इस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके से इसे गिरफ्तार कर लिया है।
और गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने इसकी कब्जे से 1 किलो 77 ग्राम अवैध गांजे की बारामदगी की है। साथ ही पुलिस की पूछताछ में इस अभियुक्त ने बताया है कि वह गांजे की छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर 100–100 रुपए में बेचता है। जिससे अर्जित रुपए से अपने परिवार का भरण पोषण करता है।