आगरा में बीते कुछ समय से युवाओं के द्वारा सोशल मीडिया पर अपने नाम की दहशत फैलाने के लिए अवैध तमंचाओं के साथ फोटो/वीडियो वायरल किए जा रहे हैं। और पुलिस भी लगातार ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। ऐसा ही मामला थाना ट्रांस यमुना का सामने आया है, जिसमें एक युवक के द्वारा सोशल मीडिया पर अवैध तमंचे के साथ फोटो/वीडियो वायरल किए गए थे।
थाना ट्रांसफर यमुना पुलिस में कार्यवाही करते हुए इस अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है, दरअसल थाना ट्रांस यमुना पुलिस चेकिंग कर रही थी, चेकिंग के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि जिस व्यक्ति ने अवैध असलाह के साथ सोशल मीडिया पर फोटो/वीडियो वायरल किया था, वह व्यक्ति इस समय सीएनजी पंप के पास किसी के इंतजार में खड़ा हुआ है, इस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए इसे गिरफ्तार कर लिया, पुलिस ने इसके कब्जे से एक तमंचा एक कारतूस भी बरामद किया है।
पुलिस की पूछताछ में इस अभियुक्त ने बताया है कि उसका कई लोगों के साथ झगड़ा चल रहा था, इसलिए लोगों को डराने के लिए और अपनी सुरक्षा के लिए वह तमंचा रखता है। इस अभियुक्त का नाम अरमान खान है जो की कालिंदी विहार का रहने वाला है।