आगरा की थाना हरी पर्वत पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए मोटरसाइकिल चोरी की घटना में संलिप्त दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, थाना हरीपर्वत पुलिस के द्वारा क्षेत्र में सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु गस्त की जा रही थी, इसी दौरान सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र के खंदारी से मोटरसाइकिल चोरी की घटना में संलिप्त अभियुक्त जेल रोड पर सती माता के पास चोरी की गई मोटरसाइकिल को बेचने की फिराक में कहीं जा रहे हैं, इस सूचना पर पुलिस ने तत्काल कार्यवाही की और बताए गए स्थान पर पहुंच कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया, पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की हुई एक मोटरसाइकिल बरामद की है। और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार हुए दोनों अभियुक्तों ने बताया है कि दोनों ने मिलकर 2–5–2024 को आजाद नगर कुआं वाली गली खंदारी से मोटरसाइकिल चोरी की थी और आज वह चोरी की गई मोटरसाइकिल को बेचने जा रहे थे इसी दौरान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।