अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पुलिस ने किया भंडाफोड़,भरी मात्रा अर्ध निर्मित एवं अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए है।
आगरा पुलिस बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिसमें अवैध शस्त्रों का निर्माण करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। और अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भी भंडाफोड़ किया है, दरअसल पूरा मामला थाना मलपुरा का है।
पुलिस को सूचना प्राप्त हुई के थाना क्षेत्र में अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालित की जा रही है। इस सूचना पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जखौदा रेलवे ट्रैक के पास से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया, वही इनका एक साथी फरार हो गया, जिसकी तलाश के प्रयास जारी हैं।
पुलिस ने इनके कब्जे से 2 तमंचा एवं चार जिंदा कारतूस और भारी मात्रा में अर्ध निर्मित अवैध शस्त्र एवं उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस के द्वारा थाना मलपुरा पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। और कार्यवाही शुरू कर दी है।