पुलिस कमिश्नरेट आगरा लगातार जुआ व सट्टा खेलने वालों के खिलाफ अभियान चला रही है, इसी क्रम में आगरा की थाना मंटोला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई हुए जुए के फड़ पर छापा मारा है,पुलिस को गस्त के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि पाराशर होटल के पीछे कमरे में कुछ लोग हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे हैं।
इस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बताए हुए स्थान से पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस ने इनके कब्जे से 104250 रुपए की नगद बरामद किए है, गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के नाम: 1. धीरज चौरसिया 2. विवेक गुप्ता 3. ऋषभ बंसवाल 4. रजत कुमार मदनान 5. ललित पाराशर