थाना अछनेरा एसओजी एवं सर्विलांस पश्चिमी जोन पुलिस टीम के द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही की गई है। जिसमें एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। दरअसल थाना अछनेरा पर वादी के द्वारा तहरीर दी गई थी कि अछनेरा अनाज मंडी से एक ट्रैक्टर ट्राली जिसमें सरसों भरी हुई थी, वह चोरी हो गई है। इस संबंध में थाना अछनेरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था, और जांच पड़ताल शुरू कर दी थी।
थाना अछनेरा पुलिस टीम गस्त कर रही थी, गस्ट के दौरान मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति अछनेरा अनाज मंडी से चोरी किए हुए ट्रैक्टर ट्रॉली सहित फरह से अछनेरा की तरफ आ रहा है। इस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने इसके कब्जे से एक ट्रैक्टर ट्रॉली, 95000 रुपए नगद बरामद किए हैं। साथी पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त ने बताया है कि उसने सरसों को बेच दिया है, और 95000 सरसों को बेचकर ही प्राप्त किए हैं और कुछ रुपए उसने खर्च कर लिए हैं।