आगरा की थाना ट्रांस यमुना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, और जान से मारने की नीयत से फायर करने वाली घटना का मात्र 48 घंटे में सफल अनावरण किया है। पीड़ित के द्वारा थाना ट्रांस यमुना पर सूचना दी गई थी, कि उनका पुत्र अपने दोस्त के घर जा रहा था इसी दौरान बाइक सवार तीन लोगों ने मारपीट की और जान से मारने की नीयत से फायर भी किया।
और युवक को गंभीर अवस्था में छोड़कर भाग गए, पुलिस लगातार इस मामले में जांच कर रही थी, थाना ट्रांस यमुना पुलिस क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए चैकिंग कर रही थी, इसी दौरान सूचना प्राप्त हुई कि जिन बदमाशों ने दो दिन पहले शाहदरा मंदिर के पास जान से मारने की नीयत से फायर किया था, वह बदमाश फिरोजाबाद की ओर से शाहदरा होते हुए ननिहाई की ओर मोटरसाइकिल से कहीं जाने वाले हैं, और उनके पास अवैध तमंचे भी हैं, पुलिस ने तत्काल तीनों को गिरफ्तार कर लिया, पुलिस ने उनके कब्जे से एक तमंचा, 5 जिंदा कारतूस एवं एक खोखा कारतूस सहित मोटरसाइकिल बरामद की है।