आगरा की थाना ट्रांस यमुना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। ऑटो चालक को तमंचा दिखाकर लूट करने वाली घटना का मात्र 48 घंटे के अंदर सफल अनावरण किया है, पीड़ित के द्वारा थाना ट्रांस यमुना पर सूचना दी गई थी, कि वह अपने भाई के साथ ऑटो चलाकर घर जा रहा था, जब हम सीएनजी पंप 100 फुटा रोड पर पहुंचे तो एक्टिवा सवार तीन लोगों ने ऑटो रोकने का इशारा किया तो मैंने ऑटो रोक लिया।
तभी अचानक तमंचा दिखाकर मोबाइल व दिन भर के कमाए हुए रुपए छीन कर भाग गए, इस मामले में पुलिस लगातार कार्रवाई में जुटी हुई थी, पुलिस को गस्त के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि 2 दिन पहले ऑटो चालक से लूट करने वाले तीन बदमाश किसी अन्य घटना को करने के लिए स्कूटी के साथ सीएनजी पंप के बगल में खाली मैदान में खड़े हुए हैं, इस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से दो तमंचा, दो जिंदा कारतूस, एक एक्टिवा, एक मोबाइल फोन व 2020 रुपए बरामद किए हैं।