थाना शाहगंज क्षेत्र के अंतर्गत सराय ख्वाजा क्षेत्र में पुलिस ने अवैध मीट की बिक्री पर छापा मारा है, पुलिस को हिंदूवादी संगठनों के द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी, पुलिस ने तत्काल छापा मार कार्रवाई की है।
बताया गया है कि सराय ख्वाजा क्षेत्र में एक घर के अंदर अवैध तरीके से मीट की बिक्री की जा रही थी, इसकी सूचना हिंदूवादी संगठनों को लगी तो हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को मामले से अवगत कराया, पुलिस ने मामले का तत्काल संज्ञान लिया, और अवैध मीट पर छापा मारा है, इस दौरान मौके से भारी मात्रा में अवैध मीट बरामद की गई है, साथ ही पुलिस ने दो लोगों को भी हिरासत में लिया है।
बताया गया है कि यह लोग फतेहपुर सीकरी से मीट लेकर आते थे, और घर से बचने का काम करते थे।