थाना मलपुरा क्षेत्र के अंतर्गत भांडई स्टेशन से कीठम रेलवे लाइन डालने का कार्य चल रहा है, वहीं रेलवे लाइन के सहारे मिट्टी की खुदाई भी चल रही है। इसी दौरान मिट्टी खुदाई के ठेकेदार ने थाना मलपुरा पर तहरीर दी है, कि कुछ क्षेत्रीय दबंग के द्वारा 1 लाख रुपए चौथ मांगी जा रही है, इसका विरोध करने पर मिट्टी खुदाई करने वाली मशीन में आग लगा दी है।
जानकारी के अनुसार मिट्टी खोदने वाली मशीन पर दबंगों ने ज्वलनशील पदार्थ डाला और उसमें आग लगा दी, घटना के मशीन ऑपरेटर ने कूद कर अपनी जान बचाई है, तस्वीरों में आप देख सकते हैं मिट्टी खुदाई करने वाली मशीन में किस तरह से आग लगी हुई है। ठेकेदार बृजेश शर्मा की शिकायत पर 10 नाम से लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।