चंबल के बीहड़ में गहरी खाई में मृत अवस्था में मिला साधु का शव

पुलिस जांच में जुटीथाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत गांव सूबेदारपुरा के चंबल के बीहड़ का एक मामला सामने आया है, जिसमें मृत अवस्था में एक साधु का शव मिला, जब ग्रामीणों ने साधु के शव को देखा तो ग्रामीणों में हड़कंप मच गया, आशंका जताई जा रही है कि खाई में गिरने से साधु की मौत हुई होगी।

घटना की सूचना इलाका पुलिस को दी गई, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी, और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है, ग्रामीणों ने बताया है कि 2 दिन पहले गांव में एक प्रोग्राम में दावत खाने पहुंचे थे।

बताया गया है कि बीते कई वर्षों से देवगढ़ के भूमिया बाबा के मंदिर पर साधु रह रहे थे, जिनका नाम नारायण दास था, दो दिन पहले वह गांव में दावत खाने के लिए गए हुए थे आशंका जताई जा रही है कि लौटते समय गहरी खाई में गिरने से उनकी मौत हो गई अब यह तो जांच का विषय है कि आखिर साधु की मौत कैसे हुई।