कूड़ा उठाने को लेकर सफाई कर्मचारी ने स्थानीय निवासी पर लगाया मारपीट का आरोप,

थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र के अंतर्गत ईंट की मंडी में कूड़ा उठाने को लेकर एक स्थानीय निवासी एवं सफाई कर्मचारी में विवाद हो गया, सफाई कर्मचारी ने आरोप लगाया है कि स्थानीय निवासी ने उसके साथ अभद्रता की है, जाति सूचक शब्द बोले हैं, और मारपीट भी की है।

इसी को लेकर सफाई कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त हो गया और सफाई कर्मचारी एकत्रित होकर टेड़ी बगिया पुलिस चौकी पर पहुंच गए एवं हड़ताल पर बैठ गए, सफाई कर्मचारियों का कहना है कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी तब तक हड़ताल जारी रहेगी, पुलिस ने मामले का तत्काल संज्ञान लिया और सफाई कर्मचारियों को समझने के प्रयास में जुट गई।

पीड़ित सफाई कर्मचारी के बताया है कि वह जब झाड़ू लगा रहा था, तभी स्थानीय निवासी ने उससे कूड़ा उठाने के लिए कहा, सफाई कर्मचारी ने कहा कि उसका एक साथी नाश्ता करने के लिए चला गया है, वह आएगा तो कूड़ा उठा लेगा, लेकिन स्थानीय निवासी को यह बात रास नहीं आई, झाड़ू लगा रहे सफाई कर्मचारी ने आरोप लगाया कि स्थानीय निवासी ने उसके साथ अभद्रता की, जाति सूचक शब्द बोले, और मारपीट भी की है।