जिला विद्यालय निरीक्षक डीआईओएस दिनेश कुमार के खिलाफ थाना नाई की मंडी में सहायक अध्यापक ने मुकदमा दर्ज कराया है, शिक्षक ने आरोप लगाते हुए कहा है के दुर्व्यवहार, गाली गलौज और नौकरी से निकलवाने की धमकी दी है, डीआईओएस दिनेश कुमार पर थाना नाई की मंडी में पहले से ही एक और मुकदमा चल रहा है। पूरा मामला विमला देवी इंटर कॉलेज घड़ी रामी का है, जहां विमला देवी इंटर कॉलेज में सहायक अध्यापक मनोज कुमार ने कोर्ट के माध्यम से डीआईओएस पर एससी एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज कराया है।
सहायक अध्यापक मनोज कुमार ने बताया है कि डीआईओएस दिनेश कुमार से फोन पर बात हुई थी, उनसे 2 महीने का वेतन जारी करने के लिए बोला था, इसी पर उन्होंने गाली गलौज की अभद्रता की और नौकरी से निकलवाने की धमकी दी थी ,
इसी को लेकर कोर्ट के आदेश अनुसार डीआईओएस के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। डीआईओएस दिनेश कुमार का कहना है कि मेरे खिलाफ साजिश की जा रही है और दबाव बनाकर वेतन जारी करवाना चाहते थे, उन्होंने कहा कि वह डीसीपी सिटी से भी मिले हैं, और डीसीपी सिटी ने जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।