आगरा में अनुसूचित जाति महासम्मेलन का हुआ आयोजन, महिलाओं व दलित समाज ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा,

आगरा में अनुसूचित जाति महासम्मेलन का हुआ आयोजन, महिलाओं व दलित समाज ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा,

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों चुनाव प्रचार में जुट गई है। इसी को लेकर भाजपा के द्वारा फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत धनौली के इन्फैंट्री स्कूल में एक अनुसूचित जाति महासम्मेलन का आयोजन किया है। सम्मेलन में नारी शक्ति और दलित समाज ने बढ़-चढ़कर हिस्सा दिया है, और आगामी चुनावों में कमल खिलाने का संकल्प लिया है।

केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं से गरीब तबके के लोगों को राहत मिली है ।इसी को लेकर महिलाओं समेत दलित समाज के लोगों ने फतेहपुर सीकरी में बीजेपी लोगों ने फतेहपुर सीकरी में कमल का फूल खिलने का संकल्प लिया है।

अनुसूचित जाति महासम्मेलन के दौरान कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य, फतेहपुर सीकरी से लोकसभा प्रत्याशी राजकुमार चाहर, विधायक छोटे लाल वर्मा और जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया मौजूद रहीं।