बीमार विकलांग पिता को बीच चौराहे पर बेटा हुआ छोड़कर फरार,

कस्बा शमशाबाद क्षेत्र में दवा दिलवाने के बहाने पिता को बीच चौराहे पर एक बेटा छोड़कर फरार हो गया, माता-पिता को जीवन के सबसे मजबूत रिश्ते के रूप में माना जाता है। धर्म ग्रंथों में ईश्वर से भी ऊपर इन्हें रखा गया है। हमने कटी पतंग देखी है। पतंग कट जाने पर रास्ताविहीन हो जाती है, लेकिन जब तक डोर से बँधी रहती है आसमान पर राज करती है। पिता जीवन में वही डोर हैं। पतंग की वह डोर अनुशासन का प्रतीक है जो कि पिता ही हमें सिखाते हैं। शास्त्रों और वेदों में पिता को प्रभु के तुल्य माना गया है।

लेकिन आगरा में एक कलयुगी बेटे का चेहरा सामने आया है, एक बुजुर्ग की तबीयत खराब थी उनका बेटा उन्हें पीठ पर बिठाकर दवा दिलवाने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ला रहा था,

भीषण गर्मी में बीमार विकलांग पिता को बीच चौराहे पर छोड़कर फरार हो गया, पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरा मामला कैद हो गया है जिसमें बेटा अपने बीमार पिता को पीठ पर बिठाकर लता हुआ दिखाई दे रहा है इसी दौरान उसने अपने बीमार पिता को जमीन पर बिठा दिया और अपने बुजुर्ग बीमार पिता को छोड़कर फरार हो गया,

घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी गई, पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस बुजुर्ग की मदद की, साथ ही उपचार करा कर उन्हें घर तक पहुंचा, पुलिस को देखकर बेटा घर से फरार हो गया। पूरे मामले का सीसीटीवी कैमरे से खुलासा हुआ है।