थाना पिढ़ौरा क्षेत्र के अंतर्गत गांव गरकटू का एक मामला सामने आया है, जब एक किसान के घर पर हड़कंप का माहौल हो गया, किसान के पशुओं के बाड़े में एक कच्ची दीवार गिर गई, जिसमें बाड़े में बंधी तीन बकरियां दीवार के नीचे दब गईं, घटना की सूचना पर किसान एवं ग्रामीण एकत्रित हो गए, जब दीवार के मलबे को हटाया गया तो तीनों बकरियों की मौत हो चुकी थी,
इस घटना से किसान व किसान के परिवार में हड़कंप मचा हुआ है, किसान की पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है। बताया गया है कि किसान की बकरियों के मरने से किदान का भारी नुकसान हुआ है, अचानक हुए हादसे से किसान भी सदमे में है, और पीड़ित किसान प्रशासन मदद की आस में है।