एक्टिवा चोरी करते हुए सीसीटीवी में कैद हुआ संदिग्ध चोर।
आगरा में चोरों के हौंसले लगातार बुलंद होते दिखाई दे रहे हैं, तो पुलिस भी इन पर शिकंजा कस रही है, ऐसा ही एक मामला थाना छत्ता क्षेत्र के अंतर्गत मोतीगंज बाजार का सामने आया है, जिसमें एक कारोबारी की एक्टिवा एक संदिग्ध चोर के द्वारा चोरी कर ली गई।
दरअसल कारोबारी सामान लेने के लिए मोतीगंज बाजार आए हुए थे, और उन्होंने अपने एक्टिवा को दुकान के सामने खड़ा कर दिया, और सामान लेने के लिए चले गए इस दौरान एक संदिग्ध चोर की उनकी स्कूटी पर नजर पड़ गई, जब वह सामान लेकर वापस आए तो उनकी स्कूटी गायब थी।
साथ ही उन्होंने आसपास इसकी खोजबीन भी की लेकिन एक्टिवा का कोई पता नहीं चल सका, वहीं उन्होंने सीसीटीवी कैमरे को चेक करवाया तो उसमें संदिग्ध चोर कैद हो गया, उसके बाद कारोबारी ने इसकी जानकारी थाना छत्ता पुलिस को भी दी पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर संदिग्ध चोर की तलाश शुरू कर दी है।