आगरा की ताज सुरक्षा पुलिस का सराहनीय कार्य सामने आया है। जिसमें राजकोट से एक परिवार ताजमहल देखने आया हुआ था, टिकट लेने के दौरान उनका 6 वर्षीय बच्चा उनसे बिछड़ गया, वहीं परिवार एवं बच्चा काफी परेशान होने लगे, बच्चे को रोता हुआ देख किसी पर्यटक ने इसकी सूचना ताज सुरक्षा पुलिस को दी,
ताज सुरक्षा पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बच्चे को शांत कराया एवं परिजनों के संबंध में जानकारी ली, बच्चा घबरा रहा था और काफी परेशान हो रहा था, ताज सुरक्षा पुलिस के द्वारा अनाउंसमेंट करवाया गया, सीसीटीवी कैमरे व खोजने के अन्य माध्यमों के द्वारा उसके परिवार को 30 मिनट में खोज लिया गया और बिछड़े हुए बच्चे को परिवार के सुपर्द कर दिया, बच्चे को सोशल पाकर परिवार ने ताज सुरक्षा पुलिस की सराहना की है एवं धन्यवाद दिया है।