थाना जैतपुर क्षेत्र के अंतर्गत एक मामला सामने आया है, जिसमें एक अध्यापक हैवानियत सामने आई है। अध्यापक हैवानियत की सारी हदें पार कर दी, अध्यापक ने किसी काम का बहाना लगाकर रात के समय 17 वर्षीय नाबालिग छात्रा को बुलाया और जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया, दुष्कर्म का विरोध करने पर अध्यापक के द्वारा छात्रा को जान से मारने की धमकी भी दी, समय ज्यादा होने पर परिवारी जनों ने छात्रा को ढूंढने की कोशिश की इसी दौरान बदहवास हालत में परिजनों को छात्रा पड़ी मिली, छात्रा की हालत देखकर परिजनों के होश उड़ गए और घटना के बारे में जानकारी ली,
नाबालिक छात्रा ने बताया कि उसके अध्यापक ने उसे किसी काम से बुलाया था, और जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया है, इसका विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी है, नाबालिक छात्रा के पिता ने थाना जैतपुर पर पूरे मामले को लेकर शिकायत की है, वही पुलिस ने मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, पोक्सो एक्ट, जान से मारने की धमकी आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है एवं छात्रा का मेडिकल भी कराया है,
इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है, और पुलिस ने आरोपी अध्यापक की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर दी है, आरोपी अध्यापक की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।