बीते कई दिनों से आगरा वासियों ने भीषण गर्मी व लू के थपेड़ों की मार सहनी पड़ रही है। आगरा में मौसम 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। अब मौसम में 6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है लेकिन फिर भी आगरा वासियों को गर्मी से राहत नहीं मिली है। शुक्रवार सुबह से ही भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है, वहीं दोपहर के समय अनुमान लगाया जा रहा है कि धूप और तेज हो जाएगी जिससे तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच सकता है।
बीते कई दिनों में आगरा वासियों ने भीषण गर्मी व हीटवेव (लू) का सामना किया है, जिससे लोगों को काफी परेशानियां हुई है, प्रशासन की ओर से लगातार एडवाइजरी जारी की गई है, जिसमें लोगों से अपील की गई है कि पीक घंटों के समय घर से बाहर न निकले समय-समय पर तरल पदार्थों का प्रयोग करें और शरीर को हाइड्रेट रखें। आगरा में प्रशासन की ओर से आमजन की सहूलियत के लिए सूर सदन चौराहे पर 200 मीटर लंबा ग्रीन नेट भी लगाया गया है, जिससे सिग्नल पर रुकने वाले वाहन चालकों को धूप से थोड़ी निजात मिल सकेगी। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में भी आगरा वासियों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा।