जिलाधिकारी ने प्रत्याशियों/प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम स्ट्रांग रूम में कराए सील,

गत 7 मई को आगरा में दोनों लोकसभा सीटों पर चुनाव संपन्न हो चुका है, इसी को लेकर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी जनपद वासियों को राजनीतिक दलों, पुलिस प्रशासन और निर्वाचन कार्य में लगे सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न होने पर बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।

जिलाधिकारी/निर्वाचन जिला अधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी द्वारा सामान्य प्रेक्षक फतेहपुर सीकरी श्रीमती प्रेरणा हिम्मतराव भ्रतार तथा सभी प्रत्याशियों/प्रतिनिधियों की उपस्थिति में एवं स्ट्रांग रूम सील कराए हैं।

जिलाधिकारी ने बताया है एवं स्ट्रांग रूम की त्रि–चक्रीय सुरक्षा का दायित्व सुरक्षा बलों को सौंपा गया है, एवं सीसीटीवी कैमरा से निगरानी की जाएगी। जिलाधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी के द्वारा लोकसभा क्षेत्र फतेहपुर सिकरी में आगरा ग्रामीण, फतेहपुर सीकरी, खैरागढ़, फतेहाबाद, बाह की मतदान के उपरांत प्राप्त शील्ड इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को सभी दलों के प्रत्याशियों एवं प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों के सामने विधानसभा var स्ट्रांग रूम में सुव्यवस्थित ढंग से रखवा दिया गया है, तथा ताला लगवा कर शील्ड किया गया है, साथ ही दोनों जगह पर सुरक्षा की दृष्टिगत पर्याप्त त्रि–चक्रीय सुरक्षा बल की तैनाती कर दी गई है।

वहीं पुलिस उपायुक्त नगर सूरज राय के द्वारा शाहदरा स्थित नवीन मंडी समिति स्थल का निरीक्षण किया गया इस दौरान पुलिस वालों के साथ पहुंचकर ईवीएम मशीनों की सुरक्षा व्यवस्था की जांच की गई, वहीं सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।