थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत गांव सेरब का एक मामला सामने आया है, जिसमें जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया और आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए, पूरा मामला थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत गांव सेरब का है, जिसमें दो पक्षों में जमीन की नापतोल होनी थी, लेकिन नापतोल नहीं पाई, विवाद हो गया, विवाद के दौरान गाली गलौज हुई वही गाली गलौज एक दूसरे को नागवार गुजरी और मारपीट हो गई, दोनों ही पक्षों की तरफ से जमकर लाठी डंडे, कुल्हाड़ी व पथराव होने लगा,
इस पूरी घटनाक्रम में दोनों ही पक्षों के करीब आठ लोग घायल हो गए हैं जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी केंद्र में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार घायलों में अधिकतर महिलाएं हैं, इस दौरान दोनों ही पक्षों के द्वारा एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं, वहीं पुलिस ने भी मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।