पालीवाल पार्क स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की एक छात्रा ने प्रोफेसर पर छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं, डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के समाज विज्ञान संस्थान के वरिष्ठ सहायक आचार्य राजीव वर्मा पर छात्रा ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है, छात्रा का कहना है कि शुरू होने वाली परीक्षाओं से पहले अपनी सिनॉप्सिस (सारांश) चेक करवाने गई हुई थी, इसी दौरान प्रोफेसर ने उसका हाथ पकड़ कर खींचने की कोशिश की, वही जबरदस्ती भी की है, छात्रा का कहना है कि किसी तरह वह बचकर बाहर निकल आई और अपने साथियों को घटना से अवगत कराया, छात्राओं के साथियों ने एकत्रित होकर खंदारी कैंपस स्थित कुलपति डॉ आशु रानी को घटना के बारे में अवगत कराया एवं प्रोफेसर के खिलाफ लिखित शिकायत दी है।
पीड़ित छात्रा के पिता ने थाना हरी पर्वत में तहरीर दी है, पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है, इस मामले को लेकर छात्र-छात्राओं ने कुलपति आंसू रानी से घटना के बारे में अवगत कराया, कुलपति का कहना था कि प्रोफेसर के दो–चार चांटे रसीद क्यों नहीं किए, छात्रा ने कहा कि घटना के समय संस्थान में सिर्फ कुछ छात्र-छात्राएं ही मौजूद थे, जब छात्रा को बाहर निकल कर रोते हुए देखा तो अपने अन्य साथियों को बुला लिया, और एकत्रित होकर खंदारी कैंपस स्थित कुलपति आशु रानी के कार्यालय पर पहुंचे, विश्व विद्यालय की प्रोटेक्शन ऑफ वूमेन फ्रॉम सेक्सुअल हैरेसमेंट यानी(पॉश) को प्रकरण की जांच के सौंप है, वही शनिवार को आपातकाल एक बैठक बुलाई है।
समाज विज्ञान संस्थान के वरिष्ठ सहायक आचार्य राजीव वर्मा का कहना है कि छात्रा के साथ एक अन्य छात्र का शोध प्रबंधन जमा नहीं हुआ है, उन्होंने दोनों छात्र-छात्राओं से कहा कि एक-दो दिन में शोध जमा कर दें, इसके बाद वह अपने घर चले गए लेकिन घर जाकर उन्हें पता चला के एक छात्रा ने उनके ऊपर छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं, उन्होंने कहा है कि आरोप बिल्कुल निराधार हैं, यह तो जांच के बाद ही सामने आएगा कि आखिर पूरा मामला क्या है।