थाना ताजगंज क्षेत्र के अंतर्गत बीते दिनों एक युवक के साथ मारपीट कर हत्या कर दी गई थी, इस संबंध में थाना ताजगंज पर वादी के द्वारा सूचना दी गई थी कि कुछ लोगों ने मेरे बेटे के साथ मारपीट की है और धारदार चाकू से उसके सीने पर वार कर हत्या कर दी है।
पुलिस लगातार मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई थी, थाना ताजगंज पुलिस क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए चेकिंग कर रही थी, चेकिंग के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि थाने पर हत्या के अभियोग से संबंधित दो अभियुक्त गुतिला मोड़ से रामादा की तरफ जाने वाले रिंग रोड से सर्विस रोड पर कहीं जाने की फिराक में खड़े हैं, एवं एक अभियुक्त दिगनेर पुलिया से सैंया की ओर जाने वाले रास्ते पर कहीं जाने की फिराक में खड़ा है,
इस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है, और पुलिस ने इनके कब्जे से एक चाकू (आलाकत्ल) भी बरामद किया है।