मकानों का ताला तोड़कर देते थे चोरी की वारदातों को अंजाम,अब चढ़े पुलिस के हत्थे

आगरा की थाना सदर बाजार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, इन चारों के द्वारा बीते दिनों बाबा चक्की के पास से एक बंद मकान का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था, जिसमें उनके द्वारा पीली और सफेद धातु के आभूषणों सहित नगदी चुराई गई थी, घटना के बारे में पुलिस को सूचना दी गई, पुलिस लगातार कार्रवाई में जुटी हुई थी।

थाना सदर बाजार पुलिस सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था हेतु चेकिंग कर रही थी, इस दौरान सूचना प्राप्त हुई की कुछ दिन पहले बाबा चक्की के पास एक बंद मकान में ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चार लोग डेयरी फार्म में खड़े पेड़ों के पास खंडहर ट्यूवेल की टूटी हुई कोठरी में बैठकर चोरी के माल को बेचने के लिए बाहर से आए हुए दो-तीन लोगों से सौदा कर रहे हैं, इस सूचना पर थाना सदर बाजार पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बताए हुए स्थान पर पहुंचकर, चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया, इनके कब्जे से 14,300 की नगदी, एक चैन (टूटी हुई) पीली धातु एवं दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं।

गिरफ्तार हुए अभियुक्तों से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि देवरी रोड पर एक गली में अंतिम बंद मकान का ताला तोड़कर पीली व सफेद धातु के आभूषण चोरी किए थे। जिनको आज उन्होंने तीन लोगों को बेच दिया था, जिनमें से दो खरीददार पुलिस को देखकर चोरी किए हुए आभूषणों को लेकर मौके से फरार हो गए, उनसे बरामद रूपयों के संबंध में पूछने पर बताया कि कुछ आभूषण बेचने पर प्राप्त रुपए हैं, जिनको उन लोगों ने आपस में बांट लिया था, बरामद चैन उन्होंने अभियुक्त गिरिराज को बेच दी थी, गिरिराज को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।