ट्रैफिक सिपाही अब नहीं कर सकेंगे किसी का चालान, पढ़िए पूरी खबर
आगरा महानगर में यातायात के सुगम संचालन हेतु आदेश व निर्देश दिए गए हैं। मुख्य आरक्षी व आरक्षी अब किसी भी प्रकार का कोई चालान नहीं कर सकेंगे। और ना ही किसी की चाबी निकाल सकेंगे। मुख्य आरक्षी /आरक्षी यातायात का सुगम संचालन कर सकेंगे।
चालान की कार्यवाही यातायात निरीक्षक एवं उपनिरीक्षक के द्वारा ही की जाएगी। यातायात को सुगम बनाने के लिए यह निर्देश दिए गए हैं। चालान की कार्रवाई करते समय यातायात निरीक्षक उप निरीक्षक के द्वारा ही किसी भी प्रकार का समन शुल्क नहीं वसूला जाएगा, किसी भी चालान का नगद भुगतान यातायात पुलिस लाइन स्थित ई चालान प्रकोष्ठ एवं माननीय न्यायालय के माध्यम से ही किया जाएगा।
एसीपी ट्रैफिक सैय्यद अरीब अहमद ने बताया है कि हेलमेट, रेड लाइट, ओवर स्पीड, तीन सवारी, लेफ्ट फ्री का पालन न करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध स्मार्ट सिटी के कैमरे के द्वारा चालान की कार्रवाई की जाएगी।