चालक घायल थाना फतेहाबाद क्षेत्र के अंतर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक ट्रक रोड किनारे खड़ी बस में जाकर घुस गया, हादसा इतना भयानक था कि दोनों ही वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए, जानकारी के अनुसार ट्रक ड्राइवर को नींद की झपकी लग गई, इसी दौरान ट्रक बस में जाकर घुस गया बताया गया है कि बस खराब हो गई थी और बस में कोई यात्री सवार नहीं था अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था।
वहीं घटना की सूचना इलाका पुलिस यूपीडा दी गई, पुलिस और यूपीडा ने मौके पर पहुंचकर घायल युवक को इलाज के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। ट्रक चालक गणेश गुर्जर जो कि नसीराबाद अजमेर का निवासी हैं, वह ट्रक लेकर लखनऊ से अजमेर जा रहा था, इसी दौरान थाना फतेहाबाद क्षेत्र के अंतर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर चालक की नींद की झपकी लग गई, और सड़क किनारे खड़ी बस में पीछे से ट्रक घुस गया। घायल ट्रक चालक को SN मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।