आगरा के थाना बरहन क्षेत्र के अंतर्गत नगला छबीला के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें ट्रेन की चपेट में आने से दो सगी बहनों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि तीसरी बहन लापता हो गई, प्राप्त जानकारी के अनुसार बरहन क्षेत्र के गोहिला के गांव के रहने वाले महेश वाल्मीकि की तीनों पुत्री भागवत सुनने गई थी, वहीं रात में दिल्ली हावड़ा ट्रैक पर नगला छबीला के पास अरुणाचल सुपरफास्ट ट्रेन की चपेट में आने से दोनों सगी बहनों की मौत हो गई जबकि तीसरी लापता हो गई, इस घटना से परिजनों में हड़कंप मचा हुआ है और सभी का रो-रो कर बुरा हाल है।
ग्रामीणों ने जब रेलवे ट्रैक पर शव देखे तो इसकी सूचना थाना बरहन पुलिस को दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी, वहीं दोनों युवतियों की पहचान किरण और सरिता के रूप में हुई है, जबकि उनकी तीसरी बहन शिवानी लापता हो गई,
बताया गया है कि तीनों बहनें भागवत कथा सुनने के लिए गई थी और वापस लौटते समय यह दर्दनाक हादसा हो गया, गोहिला निवासी महेश वाल्मीकि का बेटा दिल्ली रहता है और वह भी घर पर आया हुआ था, राहुल की पत्नी की तबीयत खराब थी तो उसे वह लेकर आगरा गया था घटना राहुल की पत्नी की तबीयत खराब थी तो उसे वह लेकर आगरा गया होता घटना से पहले उसकी किरण से फोन पर बात हुई थी, किरण ने बताया था कि सरिता और शिवानी भी उसके साथ हैं। इसी दौरान यह दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें दोनों सगी बहनों की मौत हो गई, और तीसरी लापता हो गई, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अब यह तो जांच के बाद ही सामने आएगा कि आखिर यह हादसा कैसे हुआ, कैसे यह दोनों सगी बहन रेलवे ट्रैक पर पहुंची और तीसरी बहन कैसे लापता हुई।