डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के कर्मचारी का जहर खाने का मामला सामने आया है, जानकारी के अनुसार कर्मचारी को आगरा के एक माननीय के यहां अटैच किया गया था। पिछले 7 महीनों से कर्मचारी दिनेश कुशवाहा एक माननीय के यहां अटैच था, वहीं माननीय के पुत्र के द्वारा कर्मचारियों के साथ बत्सलूकी की गई,
जिससे आहत होकर कर्मचारी ने जहर खा लिया, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अखिलेश चौधरी ने बताया है कि सूचना प्राप्त हुई कि विश्वविद्यालय के कर्मचारी ने जहर खा लिया है, इस घटना से विश्वविद्यालय के कर्मचारियों में आक्रोश पैदा हो गया, और वीसी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए, कर्मचारियों का कहना है कि जब तक वीसी खुद मामले की जानकारी नहीं देंगे, तब तक हम धरने पर ही बैठे रहेंगे, साथ ही धरने पर बैठे कर्मचारियों को कहना है कि कर्मचारी दिनेश कुशवाह को किसी आदेश के तहत माननीय के यहां अटैच किया गया था।