आगरा में 7 मई को लोकसभा की दोनों सीटों पर चुनाव होना है। इसी को लेकर प्रत्याशी दिन-रात मेहनत में जुटे हुए हैं। जाहिर सी बात है प्रत्याशियों को थकान भी हो जाती होगी और थकान मिटाने के लिए प्रत्याशी अलग-अलग तरह के उपाय तलाशते होंगे, लेकिन फतेहपुर सीकरी लोकसभा के निर्दलीय प्रत्याशी का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह थकान उतारने के लिए बीयर पीते हुए दिखाई दे रहे हैं।
दरअसल फतेहपुर सीकरी लोकसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे कल्लन कुम्हार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें पहले बीयर की शॉप से प्रत्याशी ने बीयर खरीदी, फिर बीच सड़क पर बीयर की सिप लेने लगे कल्लन कुम्हार वही प्रत्याशी हैं, जिन्होंने नामांकन के दौरान कहा था कि वह चाक पर कुल्हड़ बनाएंगे और मोदी जी चाय बेचेंगे।
कल्लन कुम्हार सर पर बड़ा मुढ़ाचा बांधकर चलते हैं, और फतेहपुर सीकरी लोकसभा से चुनाव जीतने के दावे भी कर रहे हैं, लेकिन अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें कल्लन कुम्हार बीच रोड पर बियर की सीट लेते हुए दिखाई दे रहे हैं।