थाना सिकंदरा क्षेत्र के अंतर्गत पदम प्राईड चौकी क्षेत्र का एक मामला सामने आया है, जिसमें गेट खोलने को लेकर विवाद हो गया, विवाद इतना बढ़ गया कि तीन चार लोगों ने मिलकर एक युवक को अर्धनग्न कर जमकर पीट डाला, इस दौरान युवक की लात, घूंसे, चप्पलों से पिटाई लगा दी, अकेला युवक पिटता रहा और रोता रहा इसी दौरान मारपीट व हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
बताया गया है कि यह लोग फाइनेंस कर्मी थे जिन्होंने युवक के साथ घर का गेट खोलने के विवाद को लेकर मारपीट की है, युवक के एक के बाद एक कई घूंसे, कई लात और कई चप्पल है मारी गई है, घटना से पुलिस को अवगत कराया गया है, पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मारपीट करने वाले युवकों में से दो युवकों को हिरासत में ले लिया है, और शांति भंग में चालान किया है।