आगरा में श्री कैलाश महादेव मंदिर के पास पानी की पाइपलाइन फिर से फट गई है। चार दिन पहले भी कैलाश महादेव मंदिर पर पानी की पाइपलाइन फटी थी जिससे बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई थी, और लोगों के घरों में पानी भर गया था, अब फिर से पानी की पाइप लाइन फट गई है जिससे आधे शहर से लेकर पॉश कॉलोनियों तक की पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी,
एक तो भीषण गर्मी ऊपर से पानी का संकट,
जलकल विभाग के जीएम ने बताया है की पाइपलाइन की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है, एवं पाइपलाइन को ठीक होने में दो दिन तक का समय लग सकता है, इससे शहर वासियों को पानी का संकट झेलना पड़ेगा, कमला नगर, आवास विकास कॉलोनी, केके नगर, शाहगंज, सिकंदरा, बोदला, महर्षिपुरम एवं सिकंदरा क्षेत्र में दो दिन तक पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी।