राजा मंडी रेलवे स्टेशन का एक मामला सामने आया है, जिसमें RPF का सराहनीय कार्य सामने आया है, भिक्षावृत्ति करने वाली एक महिला गर्भवती थी, वह राजा की मंडी रेलवे स्टेशन पर माैजूद थी, महिला के पेट में दर्द होने लगा, जब RPF ने गर्भवती महिला को परेशान होते हुए देखा, तो तत्काल उसके पास पहुंची और RPF द्वारा गर्भवती महिला चारों ओर कपड़ा डालकर पर्दा किया, फिर महिला स्टाफ के साथ मिलकर मेडिकल स्टाफ ने प्रसव कराया। राजा की मंडी स्टेशन पर महिला RPF और मेडिकल स्टाफ ने मिलकर महिला की सकुशल प्रसव कराया है।
जिससे आरपीएफ का सराहनीय कार्य सामने आया है, इसके बाद आरपीएफ ने महिला व नवजात शिशु को एंबुलेंस के द्वारा अस्पताल में शिफ्ट कराया है। इस दौरान महिला RPF ने नवजात शिशु के साथ फोटो भी खिंचवाये हैं, सकुशल प्रसव होने के बाद महिला ने RPF और महिला स्टाफ धन्यवाद किया है।