आगरा थाना खंदौली पुलिस ने अंतराज्जीय गेंग के पांच शातिर वाहन चोरो को गिरफ्तार किया है जो पलक झपकते ही दो पहिया वाहनों को गायव कर देते थे पुलिस को इन शातिर वाहन चोरो की लम्बे समय से तलाश थी ,
पुलिस को जानकारी मिली की नादऊ के पास हाइवे किनारे कच्चे रास्ते पर ये शातिर खड़े है पुलिस ने दविश देकर इन शातिर चोरो को पकड़ लिया पुलिस ने इन शातिर वाहन चोरो के कब्जे से पांच चोरी की बाइके बरामद की है , में पता चला है की ये शातिर मंदिर की पार्किंगों में से बाइक चोरी किया करते थे उन बाइको के इंजन नंबर चेसिस नंबर चेंज कर अन्य राज्यों में बेच दिया करते थे ,पूछताछ में इन शातिरों ने बताया की बो ऐसा कर अपने परिवार का जीवन यापन किया करते थे ,पकडे गए इन शातिरों पर कई कई आपराधिक मुकदद्मे दर्ज है पकडे गए शातिर वाहन चोर गोपी,मिथुन,धर्मवीर ,जयप्रकाश ,और राहुल है ये सभी खंदौली और एत्मादपुर क्षेत्र के रहने बाले है ,