आगरा कमला नगर क्षेत्र के रहने बाले व्यापारी केशव अग्रवाल ज्वेलरी का काम करते है उनकी बेलनगंज में थोक की किराने की भी दूकान है। हाल में ही उन्होंने थाना छत्ता में एक मुकदद्मा दर्ज कराया है की उनके आगरा में कई जगह पोस्टर चस्पा किये गए है उन पोस्टरों में लिखा गया है की हमारे यहाँ आईपीएल ऑनलाइन आईडी पर सट्टा कराया जाता है उन पोस्टर पर ,केशव अग्रवाल का फोटो और नम्बर भी दिए गए है ,
केशव अग्रवाल ने आरोप लगाया है की बेलनगंज पथवारी के रहने बाले आशीष गर्ग उर्फ़ अंशु गर्ग ने उनके यहां से एक लाख 80 हजार रूपये का सामान खरीदा था बार बारे तगादा करने पर आशीष ने पेशे नहीं दिए इसी बात को लेकर आशीष गर्ग ने केशव अग्रवाल को गाली गलौज भी की 14 अप्रेल को परचितो के फोन द्वारा केशव अग्रवाल को इस बारे मे जानकारी हुई की आगरा में कई जगह उनके नाम के पोस्टर लगे इसे सुन केशव अग्रवाल सकते में आ गए उन्होंने थाना छत्ता में आशीष गर्ग के खिलाफ अमानत में खयानत का मुकदद्मा दर्ज कराया है