लोकसभा चुनाव को लेकर कल डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक आगरा में,22 अप्रैल को सीएम करेंगे किरावली में जनसभा,25 अप्रेल को देश के प्रधान मंत्री की कोठी में होगी जनसभा ,

आगरा,पूरे देश में लोकसभा चुनावों का बिगुल बज चुका हैं, और सभी राजनीतिक पार्टियाँ चुनाव तैयारियों जुट गयी हैं। इसको लेकर सूबे के उप मुख्यमंत्री ब्रिजेश पाठक 18 अप्रैल यानी कल प्रतापपुरा स्थित रामायण मैरिज होम में लगभग 1 बजे भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक करेंगे, बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री फ़तेहपुर सीकरी से सासंद प्रत्याशी राजकुमार चाहर के नामांकन में शामिल होंगे, फ़तेहपुर सीकरी से सासंद प्रत्याशी राजकुमार चाहर को जनता के विरोध का सामना करना पड़ रहा हैंलेकिन इसी विरोध के बीच भाजपा ने फिर राजकुमार चाहर पर भरोशा जताया है,

फ़तेहपुर सीकरी लोक सभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर 18 अप्रैल को ज़िला मुख्यालय में नामांकन करेंगे।नामांकन के बाद डिप्टी CM कार के द्वारा खेरिया हवाई अड्डे पहुचेंगे, खेरिया हवाई अड्डे से हेलिकॉप्टर से हिंडन के लिए प्रस्थान करेंगे।,

साथ ही सूबे के मुखिया योगी आदित्य नाथ 22 अप्रैल को फ़तेहपुर सीकरी से सासंद प्रत्याशी राजकुमार चाहर के समर्थन में किरावली में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे। किरावली जनसभा को सम्बोधित करने के बाद CM योगी मथुरा के लिए प्रस्थान करेंगे, 26 अप्रैल को मथुरा में चुनाव होना है।

इसी चुनावी माहौल के बीच देश यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश अलग अलग जगहों पर जनसभाएँ कर रहे है। इसी को लेकर प्रधानमंत्री मोदी आगरा के लोकसभा प्रत्याशियों के समर्थन में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करने के लिए आगरा आ रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी 25 अप्रैल को आगरा के कोठी मीना बाज़ार मैदान एक जन सभा को सम्बोधित करेंगे, प्रधानमंत्री मोदी के आगमन के जानकारी भाजपा के ज़िला अध्यक्ष गिरिराज सिंह कुशवाह ने दी है। प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर प्रशासन के द्वारा तैयारियाँ शुरू कर दी हैं, और सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड़ में दिखायी दे रहा है,