आगरा थाना शाहगंज क्षेत्र के ऋषि मार्ग पर पूर्व राज्य मंत्री के नाती ने पिता और बेटी को कार से कुचलने का प्रयास किया,घटना के बाद गुस्साए लोगो ने ऋषि मार्ग पर जाम लगा दिया ,मौके पर पहुंची पुलिस ने मुश्किल कार्यवाही का आश्वासन देकर जाम खुलवाया,
दरअसल घटना देर शाम की है युवती लखनऊ से बापिस आई पिता उसे लेकर घर के दरवाजे पर कार खड़ी कर उतार रहे था तभी एक इनोवा गाड़ी आई युवती को कुचलने का प्रयास किया पिता ने इसका विरोध किया थी कार सवार ने पिता पर कार चढ़ाने का प्रयास किया ,युवती के मुताबिक कार चालक पूर्व मंत्री चौधरी उदयभान सिंह का नाती है ,चौधरी उदयभान सिंह के नाती दिव्यांश की युवती से दोस्ती थी लेकिन युवती की नौकरी लगने के बाद युवती ने बातचीत बंद कर दी तभी से दिव्यांश बौखलाया घूम रहा है पूर्व में भी इसकी शिकायत कई बार पुलिस से की जा चुकी है लेकिन पुलिस ने कार्यवाही नही की इस वजह से दिव्यांश के हौसले बुलंद है ,घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है जिसमे युवक कार चढ़ाते हुए दिख रहा है ,पुलिस उसी आधार पर अब कार्यवाही की बात कर है ,घटना के बाद से आरोपी फरार है,
पूर्व राज्यमंत्री का नाती दिव्यांश पूर्व में भी सुर्खियों में आ चुका है एक होटल में एक युवती के साथ छेड़छाड़ की थी जब उस पर कोई ठोस कार्यवाही नही हो पाई अब देखना ये है की पुलिस दिव्यांश पर किया कार्यवाही करेगी,