अवैध असलाहों की खरीद फरोख्त करने वाले एक अभियुक्त को दबोचा,

आगरा की थाना हरी पर्वत पुलिस टीम एवं एसटीएफ यूनिट आगरा के द्वारा संयुक्त रूप से बड़ी कार्यवाही की गई है, जिसमें हरी पर्वत क्षेत्र के अंतर्गत अवैध असलाओं की खरीद फरोख्त करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, थाना हरी पर्वत पुलिस क्षेत्र में सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था हेतु चेकिंग कर रही थी, इसी दौरान सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति सीएनजी पंप से आगे रेलवे लाइन के किनारे नगर निगम कूड़ा घर के पास अवैध असलाह को बेचने की फिराक में खड़ा हुआ है, इस पर थाना हरी पर्वत पुलिस टीम एवं एसटीएफ यूनिट आगरा के द्वारा तत्काल कार्रवाई की गई एवं बताए हुए स्थान से अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इसके कब्जे से 4 अवैध देशी पिस्टल 32 बोर मय मैगजीन, 4 अतिरिक्त मैगजीन देसी पिस्टल एक कीपैड मोबाइल फोन एवं 560 रुपए की नगदी बरामद की है।

एसीपी हरीपर्वत आदित्य कुमार ने प्रेस वार्ता कर मामले की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि आगरा की थाना हरिपर्वत पुलिस एवं एसटीएफ यूनिट आगरा को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति जो की भिंड (जिला मुरैना) का रहने वाला है वह आगरा में अवैध असलाह की खरीद फरोख्त करने के लिए आया हुआ है, इस पर दोनों ही टीमों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस टीम के द्वारा गिरफ्तार किए हुए अभियुक्त से अवैध असलाहों के बारे में पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह माली का काम करता है, इस दौरान उसकी मुलाकात पप्पू निवासी खजूरिया भिंड से हुई जो बुरहानपुर मध्य प्रदेश से अवैध पिस्टल लाकर बेचने का काम किया करता था, उसके साथ-साथ अभियुक्त छोटेलाल भी पिस्टल लेने बुरहानपुर गया और वहां से 12-12 हजार की पिस्टल खरीद कर लाता था और ग्राहक मिलने पर उन्हें महंगे दामों में बेचकर ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाने के लिए बुरहानपुर से लेकर आया था, जिसे वह आसपास के लोगों को जल्दी ही बेचकर मोटा मुनाफा कमाने के चक्कर में था।